प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” से किया सम्मानित

नई दिल्ली : शनिवार, जुलाई 5, 2025/ पोर्ट ऑफ स्पेन में राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में, त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य की राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ओआरटीटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार – “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” प्रदान किया। यह उनकी राजनीति कौशल, वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं की पैरवी करने तथा भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान के लिए है। प्रधानमंत्री इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता हैं।

भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से पुरस्कार स्वीकार करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस सम्मान को दोनों देशों के बीच मित्रता के स्थायी बंधन को समर्पित किया। उन्होंने बताया कि ये विशेष संबंध 180 वर्ष पहले देश में आए भारतीयों द्वारा बनाए गए साझा इतिहास और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं। उन्होंने भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इस कार्यक्रम में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य की प्रधानमंत्री महामहिम कमला प्रसाद-बिसेसर, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal