अनुराग सिंह ठाकुर 2 फरवरी को लेह के एनडीएस स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली : बुधवार, जनवरी 31, 2024/ खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर और लोगो को कल लोर्कापण किया गया। शीतकालीन एथलीटों के लिए सबसे रोमांचकारी आयोजन -शीतकालीन खेलों का प्रथम चरण पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 2-6 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। दूसरा चरण 21-25 फरवरी तक गुलमर्ग, जम्मू -कश्मीर में आयोजित किया जाएगा।

क्षेत्र की परंपरा और जैव-विविधता को ध्यान में रखते हुए, खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर एक हिम तेंदुए को बनाया गया है। इसे 'शीन-ए शी' या लद्दाख क्षेत्र में शान नाम दिया गया है।

खेलों का लोगो प्रमुख रूप से भारतीय तिरंगे के साथ यहां की मनोरम भूमि की विशिष्टता और विविध खेलों को दर्शाता है। इस लोगो को इन खेलों के आयोजन स्थल लेह के चानस्पा की एक पर्वतीय चोटी पर धर्मचक्र के साथ पूर्णता प्रदान की गई है।

शुभंकर और लोगो को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर(सेवानिवृत्त) डॉ. बी डी मिश्रा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव (खेल) सुजाता चतुर्वेदी की उपस्थिति में ऑनलाइन लॉन्च किया गया। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित भारत सरकार और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार, अनुराग सिंह ठाकुर 2 फरवरी को एनडीएस स्टेडियम, लेह में खेलों के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेंगे। लेह में तीन स्थानों पर दो तरह की - आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग – स्‍पर्धाएं होंगी।

ब्रिगेडियर मिश्रा ने लद्दाख को पहली बार खेलों के एक हिस्से की मेजबानी का अवसर देने के एमवायएएस के फैसले का स्वागत किया।उन्‍होंने कहा, “लद्दाख शीतकालीन खेल खेलने की जगह है। हम एक ईमानदार शुरुआत कर रहे हैं तथा हम मेजबान के तौर पर और बेहतर ही हो सकते हैं।'' सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के साथ यह उनका चौथा वर्ष होगा और उन्होंने लद्दाख प्रशासन को उसकी मेजबान की भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिम तेंदुआ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों का मूल निवासी है। यह भारत के अन्य हिमालयी राज्यों और पड़ोसी देशों नेपाल, तिब्बत, भूटान, चीन और मध्य एशिया के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी पाया जाता है।

हिम तेंदुए को शुभंकर बनाने का विचार जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और लद्दाख के खेल विभाग द्वारा लिया गया। यह शुभंकर मूल निवासियों के उच्च-पर्वतीय विकास के मुद्दों, क्षेत्र के नाजुक पर्यावरण के साथ-साथ इस खूबसूरत बड़ी बिल्ली के प्राकृतिक पर्यावास की रक्षा और भविष्य के लिए इसका अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए इसके संरक्षण के प्रयासों के महत्व को रेखांकित करता है।

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024, खेलो इंडिया कैलेंडर में वार्षिक आयोजन का चौथा संस्करण हैं। 2020 से खेलों का आयोजन कर रहे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू - कश्मीर के साथ ही साथ इस साल केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भी पहली बार इस आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। खेलों के पहले भाग का आयोजन लेह में 2-6 फरवरी तक होगा। 21-25 फरवरी के बीच खेलों का आयोजन गुलमर्ग में होगा। जहां लद्दाख - आइस हॉकी और स्पीड स्केटिंग खेलों का आयोजन करेगा, वहीं - जम्मू और कश्मीर स्की पर्वतारोहण, अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, नॉर्डिक स्की और गंडोला का आयोजन करेगा। खेलो इंडिया शीतकालीन खेल, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रचनात्‍मक पहल खेलो इंडिया मिशन का अंग हैं। प्रधानमंत्री का प्रयास सभी प्रकार के ओलंपिक खेलों को महत्व देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक फीडर चैनल तैयार करना है जो खेल उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments