भोपाल : रविवार, जनवरी 28, 2024/ खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2023 तमिलनाडू में मध्यप्रदेश हॉकी टीम के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर 01-01 रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और हरियाणा टीम के मध्य फायनल मुकाबला खेला गया। फायनल मुकावले के इस रोमांचक मैंच में म.प्र. की बालिका हॉकी खिलाड़ियों द्वारा जीत के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों ही टीम पूरे मैच में लगभग बराबरी पर खेल रही थी, लेकिन अंतिम क्वार्टर में हरियाणा की टीम ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर बढ़त ले ली, जो अंत तक हरियाणा टीम के पक्ष में रही। मध्यप्रदेश की टीम ने वापसी करने की पूरी कौशिश की लेकिन हरियाणा की टीम ने 1-0 से मध्यप्रदेश को परास्त किया।

दिनांक 27.01.2024 को बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और उड़ीसा टीम के मध्य खेले गये हॉकी के इस रोमांचक फायनल मैच में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर खेल प्रदर्शन किया। प्रतियागिता के इस फायनल मुकाबले में मध्यप्रदेश टीम को उड़ीसा की टीम ने 4-0 से परास्त कर दिया। जिसके कारण म.प्र. बालक वर्ग हॉकी टीम को रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा।


इस खबर को शेयर करें


Comments