नई दिल्ली : शनिवार, नवम्बर 2, 2024/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल अहमदाबाद के पीपलज गाँव के पास जिंदाल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा स्थापित 15 मेगावाट वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का उद्घाटन भी किया।

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने एक अन्य पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अहमदाबाद के पीपलज गाँव के पास जिंदाल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा स्थापित 15 मेगावाट वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। ₹375 करोड़ की लागत से बना यह प्लांट प्रतिदिन 1,000 मीट्रिक टन वेस्ट को बिजली में बदलने की क्षमता रखता है। यह पूरे अहमदाबाद शहर के वेस्ट प्रबंधन को मजबूती देने के साथ-साथ ऊर्जा आवश्यकताओं की भी पूर्ति करेगा।"

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालयों और सरकारी पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया और कहा कि किसी भी देश के भविष्य के निर्माण में पुस्तकालयों की भूमिका काफी अहम है।

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा, "किसी भी देश के भविष्य के निर्माण में पुस्तकालयों की अहम भूमिका होती है। गाँधीनगर लोकसभा क्षेत्र के ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालयों और सरकारी पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ संवाद किया। मुझे खुशी है कि ये पुस्तकालयाध्यक्ष, लाइब्रेरी प्रेमियों के साथ भावनात्मक संबंध बनाकर किताबों में उनकी रुचि को बढ़ावा दे रहे हैं। इनके प्रयासों से आने वाले दिनों में इन लाइब्रेरिज में पाठकों की संख्या में कम से कम 30% की और वृद्धि होने वाली है।"

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले प्रत्येक पुस्तकालय को दो—दो लाख रुपए की पुस्तकें दान की। इसके अलावा, आने वाले समय में रीडरशिप में कम से कम 30 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के तरीकों के बारे में सुझाव दिए और धरोहर पुस्तकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। शाह ने ऐसे सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करने की सलाह दी जिससे यह पता चल सके कि कोई पाठक किस प्रकार की पुस्तकें पढ़ना पसंद करता है, ताकि पुस्तकालयाध्यक्षों को पाठकों की पसंद की किताबें खरीदने में मदद मिल सके।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments