मुरैना : गुरूवार, दिसम्बर 1, 2022/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में 1 दिसम्बर गुरूवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला जेल मुरैना में निरुद्ध बंदियों की एचआईवी स्क्रीनिंग के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री अविनाश चन्द्र तिवारी एवं जिला न्यायाधीश श्री कैलाश शुक्ल ने उपस्थित बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं लोक अदालत के साथ ही प्लीबारगेनिंग एवं बंदियों के अधिकारों के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही बंदियों के स्वास्थ्य, भोजन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गई। इस संबंध में जेल प्रशासन को उचित निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग मुरैना के सहयोग से आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी बंदियों की एचआईवी स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल द्वारा की गई।

शिविर में बंदियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकों जिला चिकित्सालय मुरैना के माध्यम से निःशुल्क दवा भी वितरित कराई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेश शर्मा, जेल अधीक्षक मुरैना श्री ओपी पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग मुरैना की टीम एवं जिला जेल मुरैना के बंदीगण उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments