ग्वालियर : बुधवार, मई 1, 2024/ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज शिवपुरी और ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। सिंघार ने पोहरी, पिछोर में सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हैं देश का आर्थिक तानाबाना ध्वस्त होता जा रहा है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोग बेलगाम महंगाई की आग से झुलस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रदेश में पिछले 20 सालों से भाजपा की सरकार है, किसान, युवा, महिलाएं सभी परेशान है।

सिंघार ने कहा कि जब 2014 में लोकसभा के चुनाव हुये तो नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कहीं, जब 2019 में चुनाव हुये तो नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने, सर्जिकल स्ट्राईक की बात लेकर आये लेकिन उन्होंने इन दस वर्षों में न तो कभी देश के विकास की बात की, न कभी महंगाई की बात की, न ही किसानों के हित की बात की न ही किसानों की आय दोगुनो हुई न युवाओं को रोजगार मिला। नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र उद्योगतियों के लाखों करोड़ रूपयों के कर्ज जरूर माफ किये हैं।

सिंघार ने कहा कि मोदी शासनकाल के इन दस सालों में महंगाई बड़ी, किसानों पर अत्याचार हुये, किसानों के सीने पर गोलियां मिली, आंदोलन करने पर कुचला गया। महिला अत्याचार में आज मध्यप्रदेश देश में नंबर एक पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से वादा किया था कि वे किसानों को गेहूं खरीदी के लिए 2700 रूपये और धान खरीदी पर 3100 रूपये समर्थन मूल्य देंगे, लेकिन सरकार ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है। महंगाई के इस भीषण दौर में महिलाओं की रसोई पर हमला किया है, 450 रूपये का सिलेण्डर देने की बात और 3000 रूपये महीने महिलाओं को देने की बात झूठ की गारंटी साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस के पांच न्याय गारंटी के तहत युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ न्याय किया जायेगा, सबको काम और सबको हिस्सेदारी के साथ न्याय किया जायेगा।

इस अवसर पर ग्वालियर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह, विधायक कैलाश कुशवाह, विधायक सुरेश राजे सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।


इस खबर को शेयर करें


Comments