भोपाल : सोमवार, मई 6, 2024/ भोपाल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रशासन के सहारे ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है। पूरे क्षेत्र में उसके खिलाफ माहौल है, जिससे पार्टी के नेता बौखला गए हैं। उन्हें भोपाल में अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है। इसलिए पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामले बना कर जेल भेजने का सिलसिला कल रात से शुरू हो गया है।

श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कल रात्रि 12 बजे के बाद नरेला विधानसभा (153 ) क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ताओं को के घर जाकर उनको नींद से उठाया गया तथा उनको धमकी दी गई कि वे कांग्रेस पार्टी का कार्य एवं प्रचार छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त करें। कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किये जाने पर वार्ड क्रमांक 41 के कांग्रेस कार्यकर्ता अलीम उद्दीन सहित अन्य लोगों को थाना निशातपुरा, एवं अन्य थानों क्षेत्रों अशोक गार्डन, थाना बजरिया, थाना ऐशबाग, थाना छोला मंदिर एवं थाना गोविन्दपुरा में निवासरत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध रूप से निरूद्ध किया गया है।

पूरे भोपाल में कांग्रेस एवम इंडिया गठबंधन के लोगों के पास धमकियां पहुंचाई जा रही हैं। हमने भारत निर्वाचन आयोग, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भोपाल के पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत की है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से बदला जावे एवं पुलिस कमिश्नर भोपाल को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जावे कि लोकतांत्रिक एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बनाये रखे ।

भोपाल पुलिस आयुक्त से आज शाम को लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, विधायक आरिफ मसूद, नरेला से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनोज शुक्ला ने मुलाकात की और राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हो रही ज्यादती रोकने का अनुरोध किया।


इस खबर को शेयर करें


Comments