भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 30, 2024/ भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव लगातार भोपाल बैरसिया और सीहोर में आम जनता के बीच पहुंचकर अपना जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस दौरान श्रीवास्तव को सुनने देखने मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रीवास्तव ने मंगलवार की सुबह गांधीनगर इलाके से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया। सुबह 9 बजे उन्होंने गांधीनगर थाने के पास से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए बस स्टैंड, झूलेलाल मार्केट, नई बस्ती, गोदरमऊ, अब्बास नगर, आसाराम चौराहा, दाता कॉलोनी, कैलाश नगर, लाऊखेड़ी, पंचवटी, तिलक नगर, सिंगारचोली, ग्रीन वैली, नयापुरा, जैन नगर, वल्लभनगर, विजयनगर और हलालपुर में जनसंपर्क हुआ।

एक नुक्कड़ सभा संबोधित करने के बाद यहां मतदाताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आम जनता को आश्वस्त किया कि नतीजा कुछ भी आए, अब लगातार आपके बीच सक्रिय रहकर आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करता रहूंगा। श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि भाजपा के भ्रष्ट नेताओं की वजह से भोपाल का विकास थम गया देश के बड़े शहरों की अपेक्षा भोपाल विकास नहीं कर पाया बेरसिया और सीहोर में हालात और भी बदतर है यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ जितना भी पैसा विकास के लिए आया आधा पैसा अधिकारियों और भ्रष्ट्र नेताओं ने हजम कर लिया श्रीवास्तव ने कहा कि यही भ्रष्टाचार का पैसा है जो कांग्रेस के लोगों और उम्मीदवारों को की खरीद फरोत में लगाया जा रहा है।

श्रीवास्तव ने कहा कि 20 साल से भाजपा की प्रदेश में सरकार है परंतु भोपाल संसदीय क्षेत्र की आम जनता आज भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से संघर्ष कर रही है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर 4 से 5 घंटे बिजली की कटौती कर रहा है जबकि भीषण गर्मी का दौर शुरू हो रहा है ऐसे ही जल संकट से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।

श्रीवास्तव के साथ रिटायर कर्नल श्याम सुंदर श्रीवास्तव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष के अनोखी मानसिंह पटेल, अवनीश भार्गव तुलसीराम पाटीदार, पार्षद लक्ष्मण राजपूत, राहुल राठौर, श्याम सिंह मीना, बहादुर सिंह तोमर, अवनीश भार्गव, जितेंद्र सिंह, मंगल सिंह, प्रशांत चौहान सहित समस्त कांग्रेस नेतागण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें


Comments