भोपाल : बुधवार, मई 1, 2024/ भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज सुबह गोविंदपुरा इलाके में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क और रोड शो कर अपनी विजय के लिए समर्थन मांगा। श्रीवास्तव को सैकड़ो की तादाद में उपस्थित मतदाताओं ने अपना जन समर्थन दिया। आज सुबह गोविंदपुरा इलाके के शिव नगर में पहुंचकर श्रीवास्तव ने अपना रोड शो और जनसंपर्क अभियान शुरू किया। श्रीवास्तव ने कल्याण नगर, राम मंदिर भानपुर चौराहा, ईको ग्रीन कोलुआ, गौतम नगर इंडस्ट्रीज झुग्गी बस्ती, आदर्श नगर मीनाल गेट, नरेला शंकरी, खेड़ापति हनुमान मंदिर भारत नगर मार्केट पहुंचकर मतदाताओं से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि वर्षों हो गए यहां भाजपा के विधायक और सांसद चुनते आ रहे हैं परंतु जिस गति से गोविंदपुरा इलाके का विकास होना था वह इन जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते नहीं हो पाया है। मेरी प्राथमिकता हमेशा यह रहेगी कि मैं इस क्षेत्र की प्रगति के साथ ही इस क्षेत्र की जनता के हित में लगातार काम करता रहूंगा। उन्होंने आज श्रमिक दिवस के अवसर पर भेल में श्रमिकों की एक सभा को भी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही श्रमिक न्याय गारंटिया देश के सच्चे निर्माता की बेबसी की बेड़ियों को तोड़कर उनकी मेहनत और उनके पसीने के साथ न्याय करेगी। मजदूर भाइयों को ₹400 प्रति मेहनताना और 25 लाख का मुफ्त इलाज कराना कांग्रेस की योजना में शामिल है।

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल रविंद्र साहू झूमरवाला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ग्रामीण के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल एडवोकेट प्रदीप शर्मा, बृज भूषण नाथ, जीत राजपूत, प्रकाश चौकसे, टी आर गहलोत, मोहित सक्सेना, संतराम दुबे, यशोदा पांडे, अक्षय तोमर, बलराम पटेल, विवेक साहू, शहीद भाई, कौशलेंद्र, लोकेन्द्र शर्मा, चेतन साहू, अक्षय तोमर, नवीन, सोनू लोधी , अकरम भाई, बलराम लोधी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें


Comments