पन्ना : बुधवार, अप्रैल 24, 2024/ आज पन्ना में समाजवादी पार्टी की प्रेसवार्ता हुई। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव , कांग्रेस पार्टी जिला पन्ना कार्यकारी अध्यक्ष असीम खान, अल्पसंख्यक जिला पन्ना अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव अंजली यादव, सपा जिला अध्यक्ष दशरथ यादव पहलवान, पूर्व प्रदेश सचिव रणवीर, पूर्व प्रदेश सचिव वी के बोहरे, पूर्व प्रदेश सचिव राकेश खरे, आशीष कुशवाहा पूर्व प्रदेश सचिव उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने पत्रकार वार्ता को संबोधित कर कहा केंद्रीय चुनाव आयोग कि चाल केचुए कि चाल है, हमने देखा चंडीगढ़ में जिस तरह से लोकतंत्र कि हत्या हुई सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा इसके बाद खजुराहो लोकसभा में लोकतंत्र कि हत्या हुई है इसका बड़ा उदहारण गुजरात के सूरत से सामने आया है।

उन्होंने कहा हमारे गठबंधन के संयुक्त समर्थित प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति ने चुनाव आयोग को नामजद शिकायत कि है जिसमे उन्होंने नाम लिखकर बताया है कि उन्हे तीन लोगो ने फोन करके प्रलोभन दिया है मंत्री दर्जा और पैसे देने का लेकिन आज तक उस शिकायत के ऊपर संज्ञान लिए बिना चुनाव आयोग द्वारा किसी भी व्यक्ति को भेजकर या संपर्क करके बयान तक नहीं लिए गए है ये साफ साफ बता रहा है चुनाव आयोग भाजपा को मदद कर रहा है भाजपा के खिलाफ कि जा रही शिकायतों का संज्ञान तक नही लिया जा रहा है।

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा हम कुछ भी करते रिटर्निंग ऑफिसर RO को पहले से ही हुकुम था नामांकन निरस्त करने का जो उन्होंने किया। मीडिया के साथी लगातार पूछते रहे पन्ना में RO से लेकिन उनकी तरफ से जवाब नही आया कि नामांकन निरस्त हो गया है आप मीडिया के साथियों को भोपाल से प्रमाणिक जानकारी निर्वाचन अधिकार से प्राप्त हुई। प्रत्याशी मीरा यादव को भी 1 बजे का लिखकर नामांकन रद्द होने का पत्र दिया जो लगभग 3 बजे के बाद ही दिया गया।

यश भारतीय ने आगे कहा सूरत में प्रस्तावक को बहाना बनाकर नामांकन निरस्त किए गए और तुरंत ही जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया। जबकि चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित करने कि तारीख 4 जून निर्धारित कर रखी है उससे पहले जीत कि घोषणा करना बाकी सब जगह चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए सूरत रिटर्निंग ऑफिसर ने किया है।

यश भारतीय ने कहा दूसरी बड़ी बात है सूरत कि जनता को अधिकार है कि वो वोट करें लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने सूरत कि जनता को वोट करने के अधिकार से वंचित रख दिया है। जिसके लिए बड़ा बजट रखा जाता है चुनाव आयोग द्वारा मतदान अधिक से अधिक हो इसकी जागरूकता के लिए। हमारा प्रश्न है जनता के पास विकल्प था वो नोटा "None of the Above" (NOTA) को वोट करने का, इसको चुनाव आयोग आपने क्यों छीन लिया है?

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यही सब खजुराहो लोकसभा में न हो जनता से हम अपील करते है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें लोकतंत्र को मजबूत करें बेईमानो को हराने में हमारी मदद करें। खुजराहो लोकसभा के साथ साथ देश का चुनाव जनता लड़ रही है अपने हक अधिकार के लिए जिसको भाजपा/एनडीए द्वारा छीना गया और बदले में दी गई है महंगाई, महंगी शिक्षा,महंगी चिकित्सा है। रोजगार और शिक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पलायन होता है। जिसको रोक पाने में डबल इंजन सरकार फेल है।

सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा हम चाहते है लोकतंत्र के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए जो आपके वोट कि ताकत से संभव है और इस फेल सरकार को बदलने में हमारी मदद करें आने वाले भविष्य को खुशहाल बनाएं।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments