भोपाल : सोमवार, मई 6, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है कि आयोग जीतू पटवारी द्वारा प्रचार किए जाने पर तत्काल रोक लगाए, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे और शेष दो चरणों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जोबट में गैंगरेप पीड़ित बालिका के घर गए थे और उन्होंने उसके परिजनों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इससे पीड़ित बालिका की पहचान उजागर हुई थी। यह न्यायालय की अव्हेलना है और इसे लेकर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे बौखलाए जीतू पटवारी 01 मई को पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की सलाह दे डाली। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 01 मई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद जीतू पटवारी ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए आरक्षित वर्ग की महिला और पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका रस खत्म हो गया है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने 03 मई को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया था। लेकिन जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके। उन्होंने भिंड जिले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर डाली। संवैधानिक पद पर आसीन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के प्रति इस तरह के शब्दों के प्रयोग से जनता में भारी रोष है। इस संबंध में 04 मई को एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा गया है।

शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षित वर्ग की महिला इमरती देवी के बारे में दिये गए वक्तव्यों से यह स्पष्ट होता है कि जीतू पटवारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उनके इन वक्तव्यों से प्रदेश में आक्रोश है और कभी भी कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है, जिसके कारण लोकसभा के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं। अत: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे गए पत्र के साथ उन पत्रों की प्रतियां भी संलग्न की हैं, जो जीतू पटवारी की अभद्रता के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments