लोकसभा क्षेत्र बैतूल में कोतवाली बैतूल में पदस्थ थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया द्वारा भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य करने की कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 24, 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र बैतूल के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने चुनाव आयोग से कार्यवाही कराने हेतु प्रदेश कांग्रेस को शिकायत प्रेषित कर उल्लेख किया है कि कोतवाली बैतूल थाने के थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया द्वारा विगत सम्पन्न हुए 2023 में विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के संरक्षण में विशेष दल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य किया गया है और अभी वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भी खुलकर कार्य करते हुए आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत के कोतवाली बैतूल थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया द्वारा खुले रूप से भाजपा के पक्ष में कार्य किये जाकर आचार्य संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुये, कार्यवाही करने एवं इनका स्थानांतरण अन्यत्र किया जाने की मांग की है जो लोकतंत्र की रक्षा और जनहितकारी होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments