मुरैना : रविवार, सितम्बर 17, 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया है कि 20 सितम्बर 2023 को सिविल अस्पताल बानमोर में आयुष्यान भवः स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में हृदय रोगत्वाचा रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, नेत्र रोग, अस्थि रोग, श्वसन रोग, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, मूत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक, कान, गला रोग, क्षय रोग एवं अन्य सभी बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सों एवं मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के विशेषज्ञों द्वारा सभी परिक्षण, लेबेरोटरी जाँच कर मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।

डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि आयुष्मान मेले में सभी पात्र हितग्राही के आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनाई जाएगी और परिवार नियोजन सेवायें भी प्रदान की जायेगी। परिवार नियोजन की स्थाई, अस्थाई साधनों के बारे में आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले की तैयारियाँ को लेकर प्रचार-प्रसार के लिये मैदानी अमले को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने आम नागरिकों से अपील की है कि आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले में अधिक-अधिक संख्या में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।


इस खबर को शेयर करें


Comments