मुरैना : गुरूवार, अक्टूबर 5, 2023/ सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि आयुष्मान भारत निरामय योजना में पात्र हितग्राहियों की डायलेसिस मुफ्त की जाती है। मरीजों को जीवन जीने के लिये नई उम्मीद मिले, खुश रखने के लिये हर मरीज का जन्म दिन मनाया जाता है।

सिविल सर्जन डॉ. तोमर ने बताया कि डायलेसिस मरीज के शरीर को संतुलित रखता है, और शरीर से विशाक्त जैसे कुछ रसायनों के संतुलन बनाये रखने, रक्तचाप को नियंत्रण रखने में सहायक है। कोई भी व्यक्ति जिसकी डायलेसिस शुरू करता है, उसकी उम्र उससे अधिक जीने की उम्मीद कर सकता है।

एम. विशेषज्ञ डॉ. योगेश तिवारी ने बताया कि जिन मरीजों की किडनी काम करना बंद कर देती है, ऐसे मरीज डायलेसिस द्वारा अपना जीवन जी सकते है। जिला चिकित्सालय में डायलेसिस व उपचार उपलब्ध है। आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने आमजन से डायलेसिस कराने के बारे में अपील की है। डिप्टी मीडिया ऑफीसर रामलली माहौर द्वारा जिला चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी दी जाती है।


इस खबर को शेयर करें


Comments