मुंबई : गुरूवार, मई 25, 2023/ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी आगामी फिल्म "मिसेज फलानी" में एक या दो नहीं बल्कि आठ अलग -अलग किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में राजनीतिक कार्यकर्ता फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी आने वाली फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग पूरी कर ली है।

फिल्म "मिसेज फलानी" छोटे शहर की उन महिलाओं की कहानी पर आधारित है जो सामाजिक बंदिशों को तोड़कर अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालती हैं। फिल्म की कहानी सामाजिक ताने-बाने पर बुनी गई है। फिल्म देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की कहानियों का संग्रह है, जो अपने आप में प्रेरणादायी है।

फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और अन्य का प्रतिनिधित्व करने वाली गृहिणी की भूमिका में नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, कुछ अलग करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिल्म के लिए अपनी नाक भी छिदवा ली।

फिल्म "मिसेज फलानी" के बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कहती हैं, "यह मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। फिल्म में आठ अलग-अलग महिलाओं का किरदार निभाना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। साथ ही, इन किरदारों को लेकर उत्साह भी बहुत है। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहली बार छत्तीसगढ़ जाना हुआ। वहां के खूबसूरत स्थलों पर शूटिंग करने बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। मैंने‌ कभी नहीं सोचा था कि मुझे आठ अलग-अलग कहानियों में ,आठ अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिलेगा। मुझे इन तमाम किरदारों में देखकर फैंस भी चकित हो जाएंगे।”

"मिसेज फलानी" फिल्म का निर्माण राकेश डांग, मनीष किशोर, मधुकर वर्मा और सोफिया अग्रवाल ने किया है। फिल्म का निर्माण 3 एरो प्रोडक्शंस द्वारा सह-प्रोडक्शन हाउस सीता फिल्म्स के साथ किया जा रहा है और साथ ही "मिसेज फलानी" 3 एरो प्रोडक्शंस की पहली प्रोडक्शन फिल्म होगी। "मिसेज फलानी" एक महिला प्रधान फिल्म है और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आठ अलग-अलग किरदारों में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की। इसके बाद मार्च में दिल्ली में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी। जिसमें राजनीतिक और बॉलीवुड से जुड़े कई हस्तियां नजर आई। फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं। शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की फिल्म "मिसेज फलानी" रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments