नई दिल्ली : गुरूवार, मई 2, 2024/ अप्रैल में जीएसटी संग्रह में अब तक का सबसे अधिक दो लाख दस हजार करोड़ रुपये का संग्रह दर्ज किया गया है। अप्रैल में सकल वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी संग्रह में अब तक का सबसे अधिक दो लाख दस हजार करोड़ रुपये का संग्रह दर्ज किया गया है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह वार्षिक आधार पर 12 दशमलव 4 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष अप्रैल में रिफंड के बाद शुद्ध सकल वस्‍तु सेवा कर-जीएसटी राजस्व एक लाख 92 हजार करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।


इस खबर को शेयर करें


Comments