नई दिल्ली : शनिवार, दिसम्बर 30, 2023/ केन्‍द्र सरकार ने अगले वर्ष में जनवरी से मार्च की अवधि के लिए दो लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर 20 आधार अंक तक बढा दी है।

वित्‍त मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना की ब्‍याज दर 8 प्रतिशत से 20 आधार अंक बढ़ाकर आठ दशमलव दो प्रतिशत कर दी गई है। इसके अलावा तीन वर्ष के जमा पर ब्‍याज दर 7 प्रतिशत से 10 आधार अंक बढ़ाकर 7 दशमलव एक प्रतिशत हो गई है।

अन्‍य लघु बचत योजनाओं की ब्‍याज दर अक्‍तूबर-दिसम्‍बर 2023 की तिमाही के समान ही रहेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments