नई दिल्‍ली : बुधवार, जनवरी 17, 2024/  भारत की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने श्रीलंका में सेवा उपलब्‍ध कराने में रूचि दिखाई है। श्रीलंका टेलीकॉम में सरकारी की हिस्‍सेदारी खरीदने की इच्‍छुक तीन बड़ी कंपनियों में जियो भी शामिल है। श्रीलंका टेलीकॉम देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी है। श्रीलंका ने पिछले वर्ष नवंबर में राष्‍ट्रीय दूरसंचार कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बेचने का फैसला किया था और संभावित निवेशकों से प्रस्‍ताव आमंत्रित किए थे। रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कंपनी जियो का इंडियन टेलीकॉम मार्केट में जलवा कायम है। वह मोबाइल नेटवर्क सेगमेंट से फाइबर मार्केट में भी अपना कारोबार तेजी से फैला रही है।

प्रस्‍ताव जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी थी। श्रीलंका की प्रेस विज्ञप्ति में संभावित तीन बोलीदाताओं के नाम बताए गए हैं। ये हैं-जियो प्‍लेटफार्म्स, चीन की गोरट्यून इंटरनेशनल इंवेस्‍टमेंट होल्डिंग और पुर्तगाल की पेट्टिगो कॉमर्सियो इंटरनेशनल। सरकारी उपक्रमों के विशेष दिशा-निर्देशों के अनुसार इन प्रस्‍तावों का मूल्‍यांकन किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें


Comments