सोमवार, अगस्त 29, 2022/ गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भक्तों के बीच धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी पड़ रही है जो कि भगवान गणेश की पूजा के लिए खास होने वाला है।

 गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
भगवान गणेश जी को घर-घर में स्थापित किया जाता है। कहते हैं कि गणपति सभी विघ्नों को हरते हैं और बल और बुद्धि प्रदान करते हैं। गणपति को घर में सही जगह पर स्थापित करना चाहिए। गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को नौ, दस या 11 दिन के लिए घर में मंदिर से अलग स्थापित किया जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतु्र्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं यानी किसी भी तरह का शुभ कार्य या कोई मांगलिक या धार्मिक अनुष्ठान करने में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा-आराधना विधि विधान के साथ की जाती है तब ही अन्य तरह की पूजा आरंभ होती है।

ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने पर सभी प्रकार के कार्य बिना बाधा के सफल होते हैं और भक्तों की हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गणपति की पूजा करने पर सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है।


गणपति को हमेशा पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए। ध्यान रहे कि इनका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए। घर में एक से अधिक गणपति की मूर्ति न रखें। कुछ लोग घर के बाहर भी गणपति की मूर्ति लगाते हैं, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि गणपति का मुंह घर के अंदर की तरफ देख रहा हो।


इस खबर को शेयर करें


Comments