मदिरा दुकानों पर अब उपलब्ध होगा QR कोड : विक्रय मूल्य की जानकारी अब उपभोक्ताओं के हाथ में

इंदौर : मंगलवार, जून 10, 2025/ देशी और विदेशी मदिरा को अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत पर अंकुश लगाये जाने के लिए राज्य शासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जारी दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले की समस्त 173 कंपोजिट मदिरा दुकानों पर QR कोड आधारित नई पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। अब हर दुकान पर 3 स्थानों पर स्पष्ट एवं पठनीय QR कोड चस्पा किए गए हैं। उपभोक्ता अब इस QR कोड को स्कैन कर किसी भी मदिरा ब्राण्ड के न्यूनतम विक्रय मूल्य (MSP) और अधिकतम विक्रय मूल्य(MRP) की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। जिसमें अनुचित मूल्य वसूली पर रोक लगेगी। विक्रेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित होगी, शिकायत दर्ज कराने का अधिकार एवं सुविधा मिलेगी तथा पूर्ण पारदर्शिता व नियंत्रण रहेगा। उपभोक्ताओं से कहा गया है यदि किसी दुकान पर तय मूल्यों से कम या अधिक मूल्य पर मदिरा बेची जाती है, तो आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि दुकान पर उपलब्ध QR कोड अवश्य स्कैन करें और अपने अधिकारों की जानकारी रखें। यह पहल उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और पारदर्शी व्यापार व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु की गई है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal