शौकत मोहम्मद खान भाजपा से निष्कासित

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 29, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द्र यती ने मंगलवार को शौकत मोहम्मद खान, पिता असगर मोहम्मद खान, पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड, निवासी 68, एन.आर.आई. कॉलोनी, वी.आई.पी. रोड, भोपाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शौकत मोहम्मद खान के विरुद्ध किए गए आपराधिक कृत्य की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उन्हें संगठन की मर्यादा, सभ्यता एवं दायित्वों के प्रतिकूल आचरण के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि संगठन अनुशासन एवं नैतिक आचरण के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal