राजबाड़ा में कैबिनेट की बैठक हमारी सांस्कृतिक चेतना का उत्सव, विरासत का सम्मान है – विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल : मंगलवार, मई 20, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इंदौर के राजबाड़ा में संपन्न केबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज हम सभी गौरवान्वित हैं कि देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300 वें जन्म जयंती वर्ष में इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है, हमारी विरासत का सम्मान है। मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, उनकी पूरी मंत्रिपरिषद और सरकार का हृदय से आभार जताता हूँ, जिन्होंने यह ऐतिहासिक निर्णय लेकर देवी अहिल्या के प्रति हमारी सामूहिक श्रद्धा और कृतज्ञता को मूर्त रूप दिया है। देवी अहिल्या नारी शक्ति, जनकल्याण और न्यायप्रिय शासन की प्रतीक थीं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सत्ता सेवा का माध्यम होनी चाहिए। आज जब सरकार उनके पदचिन्हों पर चलकर गरीब, वंचित, और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए काम कर रही है, तब यह आयोजन एक आध्यात्मिक और वैचारिक प्रेरणा का कार्य करता है। इंदौर, मालवा और समूचा मध्यप्रदेश इस आयोजन को एक स्मरणीय और प्रेरक क्षण के रूप में देखेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई की तरह सत्ता को सेवा का माध्यम मानने वाली मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर शहरों में मेट्रोपॉलिटन काउंसिल के गठन का निर्णय लेकर शहरी विकास की नई परिकल्पना पर मोहर लगा दी है। महानगर के रूप में ये पांच शहर समूचे प्रदेश के विकास को गति देंगे। शर्मा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के माध्यम से देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना का संरक्षण-संवर्धन किया था। उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक की स्थापना के लिए 2200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सरकार के इस निर्णय से ओंकारेश्वर धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित होगा। सारी दुनिया से लोग यहां आएंगे और आदि शंकराचार्य के संबंध में अध्ययन व अनुसंधान कर सकेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जिस तरह से 300 वर्ष पहले देवी अहिल्याबाई ने महेश्वरी साड़ियों के माध्यम से बहनों के सशक्तीकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए थे, वैसे ही कार्य हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और उन्होंने लाखों बहनों को लखपति दीदी बनाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। देवी अहिल्याबाई की जयंती के अवसर पर 31 मई को राजधानी भोपाल में ऐसी ही बहनों का महासम्मेलन होगा, जो स्वसहायता समूहों और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस सम्मेलन के दौरान ऐसी बहनों का सम्मान भी किया जाएगा, जिनके पतियों ने देश की रक्षा में विभिन्न भूमिकाओं का निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पहले सड़क से गुजरने वाले किसी घायल को सड़क पर पड़ा हुआ देखकर भी अपने रास्ते निकल जाते थे, क्योंकि उन्हें कानूनी झमेले में पड़ने का डर होता था। लेकिन आज कैबिनेट ने राहवीर योजना के संबंध में निर्णय लिया है, वह सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है, तो उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा। सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से स्वागत योग्य है, जिससे अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकेगा।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal