कोटा से इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन की मांग

विजय कुमार जैन ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा

राघौगढ़ : शुक्रवार, फरवरी 21, 2025/ सांसद प्रतिनिधि एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मंडल भोपाल के सदस्य विजय कुमार जैन ने दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद को पत्र भेज कर मांग की है कोटा से इंदौर ट्रेन क्रमांक 22984 एवं इंदौर से कोटा ट्रेन क्रमांक 22983 के वर्तमान संचालन समय में जनहित में परिवर्तन किया जाए।

विजय कुमार जैन ने पत्र में उल्लेख किया है वर्तमान में यह एक्सप्रेस ट्रेन कोटा से प्रातः 6.30 बजे चलकर दोपहर 2:15 बजे इंदौर पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन इंदौर से अपरान्ह 3:35 बजे चलकर रात्रि 11:25 बजे कोटा पहुंचती है। आम जनता एवं रेल यात्रियों की मांग पर आपने मांग की है कि इस ट्रेन का कोटा से छूटने का समय प्रातः 5:00 बजे किया जावे और दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचे। वापसी में भी यह ट्रेन इंदौर से शाम को 5:00 बजे चलकर रात्रि 12:00 बजे कोटा पहुंचे। आपने उल्लेख किया है कि इस ट्रेन के दोपहर में इंदौर पहुंचने से रेल यात्रियों का आधा दिन बर्बाद हो जाता है। इंदौर प्रमुख औद्योगिक, व्यापारिक एवं शैक्षणिक नगर है। व्यापारी, इलाज कराने जाने बाले मरीजों एवं पढ़ाई कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के हित में संचालन समय परिवर्तन आवश्यक है। इसी प्रकार इस ट्रेन का वापसी समय इंदौर से शाम 5:00 बजे किया जाएगा तो सभी को सुविधा होगी। यह भी उल्लेख किया है की जो यात्री दिल्ली मथुरा से यात्रा कर कोटा आकर इस ट्रेन से रुठियाई आते हैं वह भी लगभग एक घंटा पहले सुबह 8:00 बजे रुठियाई आ जाएंगे। आपने दिग्विजय सिंह से अनुरोध किया है कि इस मांग की अनुशंसा रेल मंत्री महोदय भारत सरकार को करने की कृपा करें। विजय कुमार जैन ने पत्र की प्रतिलिपि अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार, जयवर्धन सिंह पूर्व मंत्री एवं विधायक राघौगढ़, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को भी भेजी हैं।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal