आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी : भारतीय टीम का जीत के साथ आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली : शुक्रवार, फरवरी 21, 2025/ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कल दुबई मे भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदय के शतक की बदौलत 228 रन बनाये। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5, हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिये। जवाब में शुभमन गिल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 47वें ओवर में आसानी से लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

हालांकि, 144 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 87 रनों की अटूट साझेदारी हुई और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। गिल ने अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि राहुल 47 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश के लिए रिशाद होसैन ने दो विकेट चटकाए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। शुरुआत में टीम मुश्किल में थी और 35 रन तक उसके 5 विकेट गिर चुके थे। तब तौहीद हृदय और जाकेर अली ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभाला। तौहीद ने शानदार 100 रन बनाए, जबकि जाकेर 68 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी आक्रमण में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ वो एकदिवसीय क्रिकेट सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके। भारत की इस शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत शानदार रही।

प्रतियोगिता में आज पाकिस्तान के कराची में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से होगा।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal