भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होकर संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि कलचुरी समाज सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। कलचुरी समाज जब-जब मुझे याद करेगा, मुझे अपने साथ पाएगा। कलचुरी समाज द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ी माला से स्वागत कर तलवार भेंट की गई। इस दौरान समाज की पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कलचुरी समाज ने ईमानदारी से मेहनत कर समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है। समाज के सभी लोग आगे बढ़ें और युवाओं को सनातन संस्कृति के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहें। कलचुरी समाज बहुत मेहनती समाज है। इस समाज के सभी वरिष्ठजन समाज में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। और आगे भी निभाएंगे। आप सभी को सनातन व राष्ट्रवाद के रास्ते पर चलकर समाज और देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने का कार्य करना है। समाज के वरिष्ठजनों का यह उत्तरदायित्व बनता है कि वे अपने समाज के साथ अन्य समाज के युवाओं को महापुरूषों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की राह दिखाएं। नई पीढ़ी महापुरूषों के बताए मार्ग चलकर अपने समाज और राष्ट्र को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ाए और नए कीर्तिमान स्थापित करे।
इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित कलचुरी समाज के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




