उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली के बाद दो लाख भक्तों ने किए दर्शन

उज्जैन : मंगलवार, नवम्बर 5, 2024/ उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में दीपावली के बाद आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। कल यहा करीब दो लाख भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। वहीं, कार्तिक-अगहन मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज भगवान महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी निकलेगी। इस दौरान अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर नगर का भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। मंदिर समिति ने बताया कि श्रावण- भाद्रपद माह की तरह कार्तिक माह की पहली सवारी सभामंडप में पूजा-अर्चना के बाद शाम 4 बजे से निकाली जाएगी।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal