कांग्रेस ने माखनलाल वि.वि. के लोकपाल सुनरया के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 30, 2025/ प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी से मुलाकात कर माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लोकपाल ओमप्रकाश सुनरया द्वारा राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेस के नेताओं के विरूद्व अनर्गल, अपशब्दों का उपयोग करने के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैद्यानिक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चारी को बताया कि प्रदेश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता महाविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के व्यक्ति ओमप्रकाश सुनरया को लोकपाल के पद पर पदस्थ किया गया है, उनकी पदस्थी के तत्काल बाद से ही उनके द्वारा राजनीतिक द्वेषभावना से जहरीली एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा संविधान की रक्षा करने के उद्देश्य से लगातार जागृति पैदा की जा रही है तथा उनके एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा जाति जनगणना की मांग की जा रही है। उक्स संबंध में ओमप्रकाश सुनरया द्वारा विगत 13 नवंबर 2024 को फेसबुक पर जातिगत गणना की परिभाषा के रूप में लिखा गया है कि जब बांटना होगा तब आपकी जाति पूंछी जायेगी, जब काटना होगा तो धर्म पूंछा जायेगा, यही है जाति जनगण। सुनरया द्वारा कांग्रेस नेताओंके फोटो के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनातन के लिए पाप है कांग्रेस, राहुल गांधी के संबंध में अनर्गल टिप्पणी लिख गई। पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, दिग्विजयसिंह के चित्रों के साथ उन्हें गद्दार लिखा गया है, राहुल गांधी के चित्र के साथ आतंकवादी के चित्र प्रकाशित कर उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में बताया कि उक्त संबंध में एनएसयुआई के प्रभारी तनय शर्मा, अमन पठान द्वारा अपने साथियों के साथ संबंधित दस्तावेज संलग्न कर विश्व विद्यालय में संबंधित पुलिस थाना रातीबढ़ में शिकायत प्रेषित की गई, लेकिन शिकायत की पावती उपरांत आज तक माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के लोकपाल ओमप्रकाश सुनरया जो शुद्व रूप से समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं, कांग्रेस नेताओं को लगतार बदनाम करते हुये अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सुरया के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज कर न्यायिक कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण गौरव रघुवंशी, जे.पी. धनोपिया, शैलेन्द्र पटेल, रवि सक्सेना, जितेन्द्र मिश्रा, राजकुमार सिंह, प्रवीण सक्सेना, अनोखीमानसिंह पटेल, विवेक त्रिपाठी, रवि परमार, अमन पठान, तनय शर्मा, अक्षय तोमर, रामराज तिवारी, विवेक त्रिपाठी, सुरेन्द्र तिवारी, सीताशरण सूर्यवंशी, सुहेेद तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal