खादी व स्वदेशी उत्पाद खरीदें भाजपा कार्यकर्ता और आमजन – हेमंत खण्डेलवाल

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शुक्रवार को भोपाल के जवाहर चौक स्थित खादी भंडार से खादी के वस्त्र खरीदे और डिजिटली भुगतान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से खादी एवं स्वदेशी उत्पादों का महत्व बढ़ा है। पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वदेशी उत्पाद खरीदें ताकि प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरा किया जा सके।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। देश का हर नागरिक उन उत्पादों का प्रयोग करे, जो हमारे देश में बना हो। उन्होंने कहा कि खादी हमारे देश की पहचान है। इसकी शुरुआत महात्मा गांधी ने एक आंदोलन के रूप में की थी। इसका उद्देश्य यही था कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनायें। वैसा ही अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुरू किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी खादी के साथ स्वदेशी उत्पाद खरीदें ताकि आत्मनिर्भर भारत को और सार्थकता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बनी वस्तुओं की खरीदारी बढ़ने से हमारे मजदूरों को काम मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारा निर्यात बढ़ेगा और आयात कम होगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आज हम लोग यहां खादी के वस्त्र खरीदने आए हैं और हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति उपस्थित रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal