श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली

नई दिल्ली : सोमवार, नवम्बर 18, 2024/ श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली। 22 सदस्यीय मंत्रिमंडल में अनुभवी राजनीतिज्ञों और नई प्रतिभाओं का मिश्रण है, जिसका लक्ष्य देश के ज्वलंत मुद्दों का समाधान करना और सतत विकास की दिशा में एक मार्ग तैयार करना है।

डॉ. हरिनी अमरसूर्या प्रधानमंत्री के रूप में बनी रहेंगी और वे शिक्षा, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा मंत्रालय की भी देखरेख करेंगी। उनकी दोहरी भूमिका शिक्षा में सुधार और कार्यबल को सशक्त बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने पर प्रशासन के जोर को उजागर करती है। इसी तरह, विजिता हेराथ विदेश मामलों, विदेशी रोजगार और पर्यटन मंत्री के रूप में बनी रहेंगी।

अन्य मंत्रियों में प्रो. चंदना अबेरत्ना (राज्य प्रशासन, प्रांतीय परिषद और स्थानीय सरकार विभाग), हर्षना नानायक्कारा (न्याय और राष्ट्रीय एकता विभाग), सरोजा सवित्री पॉलराज (महिला एवं बाल मामलों के विभाग), केडी लालकंठ (कृषि, पशुधन, भूमि और सिंचाई विभाग), अनुरा करुणाथिलके (शहरी विकास, निर्माण और आवास विभाग), रामलिंगम चन्द्रशेखर (मत्स्य पालन विभाग), उपाली पन्निलेज (ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा और सामुदायिक अधिकारिता विभाग)।

सुनील हाडुनेटी (उद्योग और उद्यमिता विकास विभाग), आनंद विजेपाला (सार्वजनिक सुरक्षा और संसदीय मामलों के विभाग), बिमल रथनायके (परिवहन, राजमार्ग, बंदरगाह और नागरिक उड्डयन विभाग), हिनिदुमा सुनील सेनेवी (बुद्ध सासना, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों के विभाग), डॉ. नलिंदा जय तिस्सा (स्वास्थ्य और मास मीडिया विभाग), सामंथा विद्यारत्न (पौधरोपण और सामुदायिक बुनियादी ढांचे विभाग), सुनील कुमारा गमागे (खेल और युवा मामले विभाग), वासंथा समरसिंघे (व्यापार, वाणिज्य, खाद्य सुरक्षा और सहकारी विकास विभाग), प्रो. क्रिसांथा अबेसेना (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग), प्रोफेसर अनिल जयंती फर्नांडो (श्रम विभाग), कुमारा जयकोडी (ऊर्जा विभाग) और डॉ. दम्मिका पटाबेंडी (पर्यावरण विभाग)।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal