राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के नये परमाणु सिद्धांत को मंजूरी दी

नई दिल्ली : मंगलवार, नवम्बर 19, 2024/ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के नये परमाणु सिद्धांत को मंजूरी दे दी । नया सिद्धांत उन शर्तों को निर्धारित करता है जिनके तहत रूस अपने शस्त्रों का उपयोग करने पर विचार करेगा। यह सिद्धांत परमाणु हथियारों के व्यापक उपयोग की अनुमति देता है। पुतिन ने इस वर्ष सितंबर में परमाणु सिद्धांत में बदलाव का आदेश दिया था। यह कदम अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा यूक्रेन को रूसी क्षेत्र के अंदर के ठिकानों पर मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के बाद आया है।

इस बीच संबंधित घटनाक्रम में रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने उसके देश में लम्‍बी दूरी की अमरीकी मिसाइलें दागी हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने ब्रांस्क क्षेत्र में आज सवेरे यह मिसाइलें दागीं। रूस का का दावा है कि पांच मिसाइलों को मार गिराया गया और उनके क्षतिग्रस्त हिस्‍सों से क्षेत्र में एक सैन्य सुविधा में आग लग गई। रूस के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त क्षेत्र पर पहली बार लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। कल रूस ने कहा कि ऐसे किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।

यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने यूक्रेनी सीमा से 110 किलोमीटर दूर ब्रांस्क क्षेत्र में कराशेव के पास एक बड़े रूसी हथियार भंडार पर हमला किया । लेकिन यूक्रेनी सेना ने हमले में इस्‍तेमाल किये गए हथियारों का खुलासा नहीं किया।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal