खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्यप्रदेश की नई चमक

भोपाल : गुरुवार, नवम्बर 27, 2025/ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने आज के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। राजस्थान के कोटा और उदयपुर में 24 से 29 नवंबर तक चल रही प्रतियोगिताओं में एमपी ने आज दो महत्वपूर्ण इवेंट्स में मेडल अपने नाम किए।

एमपी आर्चरी अकादमी के दीपांशु नंदा और क्रतिका ने रिकर्व मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे मुकाबले में बेहतरीन तालमेल, स्थिरता और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी जीत ने आर्चरी में मध्यप्रदेश की मजबूत मौजूदगी को और पुख्ता किया।

शूटिंग के ट्रैप मिक्स्ड इवेंट में नीरू ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। एमपी की शूटर मनीषा कीर, जो देश की प्रमुख ट्रैप शूटरों में गिनी जाती हैं, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। दोनों ने आज के प्रतिस्पर्धी फाइनल में बेहतरीन भरोसा और सटीकता दिखाई।

जूडो में भी मध्यप्रदेश ने आज पदक तालिका में नया इजाफा किया। आयुष दत्त ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और राज्य को जूडो में एक मजबूत पहचान दिलाई।

मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के मेडल राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेंगे।

आर्चरी और शूटिंग में लगातार मिल रही सफलता राज्य की खेल अकादमियों में उपलब्ध आधुनिक प्रशिक्षण, वैज्ञानिक तकनीकों और अनुभवी कोचों की मेहनत का परिणाम है। खिलाड़ियों को मिल रहे तकनीकी अभ्यास, मानसिक तैयारी और प्रतियोगी माहौल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में आज के मेडल्स ने स्पष्ट कर दिया है कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान बना रहे हैं। आर्चरी और शूटिंग में मिली आज की उपलब्धियाँ आने वाले दिनों में और भी बड़े पदकों की उम्मीद बढ़ाती हैं।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal