भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ गुरूवार को खजुराहो के पाहिल वाटिका में खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री एल. मुरूगन के प्रयासों से मध्यप्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार खजुराहो में उत्कृष्ट फिल्म सिटी स्थापित करने का प्रयास कर रही है। फिल्म सिटी से बुन्देलखण्ड एवं प्रदेश के कलाकारों के लिए खजुराहो में समृद्धि के द्वार खुलेंगे और खजुराहो देश के मानचित्र में उत्कृष्ट फिल्म सिटी के रूप में अंकित होगा। खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज है, यहां पिछले वर्ष जी-20 की बैठक हो चुकी है, जिसमें दुनिया के विकसित देशों के प्रतिनिधि खजुराहो में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे। खजुराहो पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित किए हुए हैं, इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं। फिल्म महोत्सव को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी संबोधित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सब लोगों के प्रयासों से जी-20 की बैठक बहुत विधिवत रूप से खजुराहो में संपन्न हुई और दुनिया भर के देशों के प्रतिनिधियों ने खजुराहो को चुना। भाजपा सरकार के प्रयासों और स्थानीय लोगों के व्यवहार व सहयोग से दुनिया भर के पर्यटकों के लिए खजुराहो एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों के सहयोग से खजुराहो में पर्यटन बढ़ रहा है। खजुराहो के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा सरकार लगाकार कार्य कर रही है। स्थानीय सांसद होने के कारण मैं स्वयं यहां के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की अपनी लोककला व संस्कृति बहुत समृद्ध है। बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्षों पुरानी कला व संस्कृति को सहेजने का कार्य किया जाएगा। बुंदेलखंड के स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच मिले और उनकी प्रतिभा का दुनिया भर में परचम फहरे इसके लिए भी पूरा प्रयास किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का खजुराहो विमानतल पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम व विधायक अरविंद पटेल व कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री, सहकारी बैंक अध्यक्ष करुणेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, पप्पू अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, संजय रैकवार, जिला पंचायत सदस्य अवध मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




