नई दिल्ली : गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन उन्हें शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। फडणवीस को कल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। फडणवीस ने सहयोगियों शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ कल राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।




