डॉ. मनसुख मांडविया ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप-2025 में भारत के ऐतिहासिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया

नई दिल्ली : बुधवार, सितम्बर 24, 2025/ केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 13 से 21 सितंबर तक चीन के बेइदाईहे में आयोजित 73वीं इनलाइन स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप-2025 में देश के लिए पदक विजेताओं को सम्मानित किया। भारतीय स्केटिंग टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच पदक (तीन स्वर्ण, दो कांस्य) जीते और 40 से अधिक देशों के बीच कुल मिलाकर पांचवां स्थान हासिल किया। यह क्षण भारतीय स्केटिंग के लिए महत्वपूर्ण था।

यह ऐतिहासिक प्रदर्शन कई नई उपलब्धियों से भरा रहा – स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला सीनियर पदक, जूनियर वर्ग में पहला स्वर्ण पदक, और विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए अब तक का सर्वोच्च पदक।

डॉ. मांडविया ने एथलीटों को सम्मानित करते हुए कहा कि विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्शाता है कि हमारे युवा नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। मैं इस उल्लेखनीय प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करने के लिए एथलीटों, प्रशिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों और भारतीय रोलर-स्केटिंग महासंघ को तहे दिल से बधाई देता हूं।

खिलाड़ियों का प्रदर्शन – आनंदकुमार वेलकुमार (22): सीनियर वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा। उन्होंने दो स्वर्ण (1000 मीटर स्प्रिंट और 42,195 मीटर मैराथन) और एक कांस्य (500 मीटर स्प्रिंट) जीता। कृष शर्मा (18): 1000 मीटर स्प्रिंट में भारत का पहला जूनियर स्वर्ण पदक जीता। अनीश राज (17): जूनियर पुरुष वन लैप स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता। भारतीय दल में 20 एथलीट (चार सीनियर पुरुष, चार सीनियर महिला, पांच जूनियर पुरुष, सात जूनियर महिला) शामिल थे, जिन्होंने चैंपियनशिप में भाग लिया। 40 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ सीनियर और जूनियर श्रेणियों में 42 स्पर्धाएं हुईं।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal