नई दिल्ली : मंगलवार, सितम्बर 23, 2025/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर जिले में कुल 144 करोड़ रुपए की लागत से कलोल नगरपालिका के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले पाँच-छह वर्षों में कलोल ने अभूतपूर्व विकास किया है। अगले 10 साल में कलोल में विकास की असीम संभावनाएं हैं। यहाँ अनेक विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। लगभग 53 करोड़ रुपए की लागत वाली पांच योजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिनमें 35 करोड़ रुपए की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 11 करोड़ रुपए की लागत से ज्योतेश्वर तालाब का निर्माण, और एक रैन बसेरा शामिल है। इसके अलावा, सफाई उपकरण और विभिन्न बोरवेल के काम पूरे हो चुके हैं और आज उनका लोकार्पण हुआ है। साथ ही, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री विकास योजना और AUDA अनुदान के अंतर्गत 91 करोड़ रुपए की लागत से कई अन्य कार्य शुरू किए गए।
अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2029 तक कलोल को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के समन्वय के साथ एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की योजना तैयार की गई है। कलोल में भारत सरकार द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 350 बिस्तरों वाला एक विशाल अस्पताल बनाने की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक इस अस्पताल के उद्घाटन के बाद कलोलवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। इस अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) को जोड़ने की व्यवस्था होगी, जहां सभी डॉक्टर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अस्पताल में विश्वस्तरीय उपकरण और सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। अस्पताल की पैथोलॉजी लैब अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से भी बेहतर होगी। आयुष्मान भारत कार्ड और गुजरात सरकार के कार्ड के तहत 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज इस अस्पताल में संभव होगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कलोल में जल जीवन मिशन, गैस सिलिंडर वितरण और शौचालय निर्माण के सराहनीय कार्य हुए हैं। ज्योतेश्वर तालाब के रखरखाव का काम हो रहा है। तालाब के आसपास बच्चों के खेलने के लिए उपकरण, बोटिंग की सुविधा, और शुद्ध खान-पान के स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य सामग्री और किसानों के सामान पर टैक्स को शून्य या बहुत ही कम कर दिया है, इससे जनता को बड़ी राहत मिली है। स्कूटी, मोटरसाइकिल, या कार जैसे वाहनों पर भी टैक्स कम किया गया है। कोयले पर भी टैक्स घटाया गया है, जिससे बिजली बिल कम होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की देश के नागरिकों, खास कर माताओं एवं बहनों, से अपेक्षा है कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी उत्पाद को प्राथमिकता देने का संकल्प लें। यदि हम स्वदेशी अपनाते हैं तो देश में व्यवसाय के अनेक अवसर पैदा होंगे और हमारा अर्थतंत्र विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा।