नई दिल्ली : शनिवार, अगस्त 16, 2025/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर तथा वृंदावन में श्री बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर सहित सभी मंदिर आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने अपने संदेश में इसे आनंद और उत्साह का त्यौहार बताया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन और संदेश आत्म-विकास और आत्म-साक्षात्कार की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता को धर्म मार्ग का अनुसरण कर परम सत्य प्राप्ति का ज्ञान दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं का अनुसरण करने तथा समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की असीम शुभकामनाएं। आस्था, आनंद और उमंग का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय श्री कृष्ण!” उन्होंने जन्माष्टमी को आस्था, आनंद और उत्साह का पर्व बताया।
मध्य प्रदेश के नीमच में स्थित प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर और बिचला गोपाल मंदिर में भी विशेष तैयारियां की गई हैं। बिचला गोपाल मंदिर के पुजारी पंडित ललित कुमार शर्मा ने बताया “यह 200 वर्ष पुराना मंदिर है हर साल यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। शाम 7 बजे काल संध्या आरती होगी और रात 12 बजे जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रसाद के रूप में माखन-मिश्री और पंजरी बांटी जाएगी।”