भोपाल सहित 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 29, 2025/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों समेत प्रदेश के तीस जिलों में कल से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आज 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 जिलों में अति भारी और 20 में भारी बारिश हो सकती है।

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन में प्रदेश में 25.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत है। 8 जिले- ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal