भोपाल का पहला उपनगर कोलार है जहां 1 सिक्स लेन और 3 फोर लेन होगी : रामेश्वर शर्मा
भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025/ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मंदाकिनी चौराहा से अग्रसेन चौराहा (दानिश) गिरधर परिसर व्हाइट टॉपिंग फोर लेन (नेता जी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड) का भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधायक श्री रामेश्वर शर्मा की विकासोन्मुखी सोच और क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हुजूर विधानसभा आज विकास की एक आदर्श मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि “यहाँ जनता की बात सुनने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि यहाँ के विधायक जनता के मन की बात समझते हैं और उसी दिशा में कार्य प्रारंभ कर देते हैं।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि हुजूर विधानसभा में जितनी तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, उतने तो कई बार मेरी विधानसभा में भी नहीं होते। उन्होंने कहा कि विकास के प्रति समर्पण और संघर्ष सीखना है तो रामेश्वर शर्मा जी से सीखिए। उन्होंने अपने क्षेत्र को विकास की नई पहचान दी है।
मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सोच बदल चुकी है। कभी जहाँ 10-20 करोड़ के कार्यों के लिए संघर्ष करना पड़ता था, वहीं आज हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट एक विधानसभा में पूरे हो रहे हैं। यह बदलाव विकासवादी नीति और नेतृत्व की स्पष्ट दिशा का परिणाम है।
राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की गति अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया है, जिसके कारण प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में कार्यों की गति में कमी नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब केवल काम करते जाइए, सरकार आपके साथ है और प्रदेश के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
मंत्री राकेश सिंह ने विधायक शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि हुजूर विधानसभा के जनप्रतिनिधि और जनता दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। ऐसी जनसंवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता ही लोकतंत्र की सच्ची पहचान है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हुजूर विधानसभा में हो रहे विकास कार्य अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन में कहा कि कोलार क्षेत्र, जो कभी बुनियादी सुविधाओं से वंचित था, आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के रूप में आधुनिक स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि पहले इस क्षेत्र में सड़कें, सीवेज, पीने का पानी, बिजली, कार्यालय और श्मशान जैसी आवश्यक सुविधाएँ तक नहीं थीं, लेकिन अब यह इलाका भोपाल के प्रमुख और आकर्षक उपनगर में शुमार हो चुका है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में यहाँ चौड़ी 24 मीटर सड़कों, चार लेन फोरलेन कॉरिडोर, पुलों, और जल निकासी व्यवस्था का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। रिंग रोड से जुड़ते इस इलाके में ट्रैफिक की दिक्कतों को दूर करने के लिए नई सड़कों और वैकल्पिक मार्गों का विकास किया जा रहा है। कोलार क्षेत्र की सड़कें अब सीधे मंदाकिनी चौराहा से अमरनाथ कॉलोनी होते हुए मंडीदीप तक जुड़ेंगी, जिससे पूरे क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा।
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में कोलार का यह क्षेत्र औद्योगिक और आईटी विकास का नया केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। क्षेत्र के सतगढ़ी इलाके में आईटी पार्क और उद्योग इकाइयों की स्थापना की योजना तैयार है, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भोपाल विकास प्राधिकरण के माध्यम से नए आवासीय सेक्टरों की योजना बनाई जा रही है, जिनमें चौड़ी सड़कों, पार्क, सामुदायिक केंद्रों और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यह क्षेत्र “नया चंडीगढ़” जैसी झलक पेश करेगा। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक कार्यालय और विभागीय तंत्र के बीच पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गई है। कोई भी नागरिक यदि किसी समस्या या विभागीय कठिनाई से जूझ रहा है, तो केवल एक संदेश के माध्यम से अपनी बात रख सकता है संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर जाकर समाधान प्रस्तुत करते हैं। शर्मा ने कहा कि यही प्रशासन की नई कार्यसंस्कृति है जनता से संवाद, त्वरित कार्रवाई और जवाबदेही। विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण, तथा पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्गों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर बुजुर्ग, हर परिवार और हर नौजवान का सपना अब साकार हो रहा है। यह विकास जनता की शक्ति और सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
विधायक रमेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तीव्र गति से “विकसित भारत” की परिकल्पना को साकार कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि वे इस परिवर्तन के सहभागी बनें, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएँ और अपने क्षेत्र को “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर” के रूप में एक आदर्श शहरी क्षेत्र बनाने में सहयोग दें।
मैं 2013 में जब हुजूर से विधायक बना तब कोलार में आने के लिए सिर्फ एक रास्ता था, जिस पर घंटों जाम लगा रहता था। विधायक बनने के बाद हमने कोलार के विकास के लिए ऐसा काम किया कि आज आप गर्व से बोल सकते हैं कि कोलार भोपाल का एकमात्र ऐसा उपनगर है जहां एक सिक्स लेन बन गया है और 3 फोर लेन रोड बन रही है। यह उद्गार हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार की शाम कोलार में गिरधर परिसर से मंदाकिनी चौराहे तक बनने वाली वाइट टॉपिंग सड़क के भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहले कोलार में ना सीवेज की सुविधा थी, ना पेयजल की उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी, पार्क नहीं था और स्टेडियम नहीं था आज कोलार में यह सब कुछ है तो आपके आशीर्वाद की बदौलत है। हमने कोलार के साथ-साथ पूरे हुजूर विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने का काम किया है। इसी विकास के चलते कोलार क्षेत्र में जिनकी जमीन जायदाद है उनकी कीमतें बढ़ गई हैं। आज जहां हम भूमि पूजन कर रहे हैं इस स्थान पर 2013 के पहले ₹700 वर्ग फीट के हिसाब से भूमि उपलब्ध थी अब यहां 17- 18 हजार रुपए के रेट हैं। पहले लोग कोलार छोड़ छोड़ कर जा रहे थे आज लोग कोलार में जाकर बसना चाहते हैं।
विधायक शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान मध्यपदेश की स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कोलारवासियों को आमंत्रित भी किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की मंशा है कि प्रदेशवासी अपने प्रदेश और मान बिंदुओं पर गर्व करें। नागरिकों को सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा से अवगत कराने के लिए सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य मंचन भी किया जा रहा हैं । इसे अपने बच्चों सहित पूरे परिवार को अवश्य दिखाना चहिए। शर्मा ने कोलार वीडियो से इन आयोजनों में आधिकारिक संख्या में शामिल होने का आग्रह भी किया।
यह सड़क परियोजना 2.40 किलोमीटर लंबाई की है, जिसकी कुल स्वीकृत लागत ₹1152.72 लाख है। 11 माह की समयावधि में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़क निर्माण कार्य में व्हाइट टॉपिंग , पुलिया निर्माण, सेंट्रल वर्ज, सीसी ड्रेन, विद्युत पोल शिफ्टिंग और रोड फर्नीचर कार्य सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम के मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, प्रदीप पाटीदार, मनोहर मीना, ज्योति मिश्रा, सुनीता, बबिता, बी एस वाजपेयी, वीरेंद्र मारन, सतीश वर्मा, गुड्डू बदोरिया, राज शर्मा और सुनील अहिरवार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।




