भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है भाजपा सरकार से सवाल करना: उमंग सिंघार

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 29, 2025/ आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने “भैंस के आगे बीन बजाने” का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और जनहित के मुद्दों पर उसकी चुप्पी के खिलाफ था।

सिंघार ने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार अब पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है, ठीक उसी तरह यह भाजपा सरकार भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर मौन है।

उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह निष्क्रिय हो चुकी है। इसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है न ही किसानों की फिक्र। जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं, OBC को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला, लाड़ली बहनों से 3000 रु. का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है — न सुनती है, न बोलती है, न हल निकालती है।

नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि अगर सरकार जनहित से जुड़े इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती तो वह लोकतंत्र के साथ भद्दा मज़ाक कर रही है। कांग्रेस विधायक दल भाजपा सरकार की इस चुप्पी के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगा।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal