शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित “रोजगार मेला” में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

भोपाल : शनिवार, जुलाई 12, 2025/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश, भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेले के माध्यम से देशभर में आज 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रमों को संबोधित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है। विकसित भारत के निर्माण का महायज्ञ उनके नेतृत्व में चल रहा है। सभी क्षेत्रों में बहुत व्यापक काम हो रहा है। रोजगार की दृष्टि से देखें तो प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यकाल स्वर्णिम काल है। 25 करोड़ से ज़्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। उन्होंने गरीबी को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया है।“

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “डायरेक्ट एम्प्लॉयमेंट हो या इनडायरेक्ट अगर सीधे रोजगार की दृष्टि से देखें, शासकीय सेवाओं में तो 10 लाख से ज़्यादा नौजवानों को अब तक नियुक्ति पत्र देकर रोजगार दिया जा चुका है। उनमें से 51,200 से ज़्यादा को आज रेलवे सहित विभिन्न विभागों में सीधे शासकीय सेवा में सम्मिलित किया गया है वह भी पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत, केवल योग्यता के आधार पर।“

अंत में चौहान ने कहा कि “इन सभी नौजवानों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह रोजगार केवल इनके लिए नहीं है। विकसित भारत के निर्माण में ये सभी प्रधानमंत्री के सहयोगी रूप में दिन-रात काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विजन और सोच के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।“

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal