मीडिएशन फॉर द नेशन केंपेन 90 दिवसीय अभियान

भोपाल : शनिवार, जुलाई 12, 2025/ माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में शनिवार को प्रधान जिला न्यायालय परिसर भोपाल से मीडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन 90 दिवसीय अभियान अंतर्गत मध्यस्थता जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया।

बाईक रैली प्रधान जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर कोर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय तिराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने से, राजभवन तिराहा, मालवीय नगर तिराहा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक तिराहा, तरूण पुष्कर तिराहा, 1250 चौराहा, व्यापम चौराहा, थाना एम.पी. नगर. चौराहा, कोर्ट चौराहा होते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल में समाप्त हुई। मध्यस्थता जागरूकता बाईक रैली का उद्देश्य सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रारंभ किए गए मीडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन 90 दिवसीय अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था, जिससे आमजन अपने न्यायालयों में लंबित विवादों का निराकरण मध्यस्थता से कर अभियान का लाभ उठाएं।

बाईक रैली के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मीडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन 90 दिवसीय अभियान के सफल आयोजनके लिए जिला भोपाल के समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसील न्यायालय बैरसिया के समस्त न्यायाधीश वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम उपस्थित रहे।

बाईक रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित, राजर्षि श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश, भोपाल, सुनीत अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इकबाल अहमद खान, संयुक्त कलेक्टर, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य कृपाशंकर चौबे, अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष दीपक खरे एवं अन्य सदस्यगण सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पुलिस एवं यातायात पुलिस के कर्मचारी, प्रशासन के विभागों के कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स, डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal