नई दिल्ली : गुरूवार, जून 13, 2024/ आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने अमरीका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है। न्यूयॉर्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरीका ने आठ विकेट पर 110 रन बनाए। अमरीका के लिए नीतीश कुमार ने 27 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। 111 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। अमरीका के सौरभ नेत्रावलकर ने शुरुआती ओवरों में ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद सूर्य कुमार यादव के शानदार अर्धशतक और शिवम दुबे के साथ उनकी साझेदारी के बल पर भारत ने यह मैच जीत लिया।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुभवी जोड़ी के पहले तीन ओवर में सस्ते में आउट होने के बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने संयम बनाए रखा और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजी ने 72 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “यह बड़ी राहत की बात है, यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। हमें तीनों मैचों में अंत तक डटे रहना था। इससे से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा, “हमें पता था कि यह मुश्किल लक्ष्य होगा। जिस तरह से हमने धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की। यूएसए कैंप में कई जाने-पहचाने चेहरे थे, जिसमें नीतीश कुमार, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह और जसदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे। नेत्रवलकर ने अंडर-15 सेट-अप में सूर्यकुमार के साथ खेला था। रोहित शर्मा ने भारतीय-अमेरिकी क्रिकेटरों के बारे में बात करते हुए कहा, “इनमें से कई लोगों ने एक साथ क्रिकेट खेला है, उनकी प्रगति देखकर बहुत खुशी हुई। पिछले साल एमएलसी में भी उन्हें देखा था, वे सभी कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं।”
अन्य मुकाबलों में मेजबान वेस्टइंडीज ने आज त्रिनिदाद में न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराकर सुपर 8 में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 149 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड 39 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट और गुडाकेश मोती ने तीन विकेट लिए। आज ही किंग्सटाउन में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से होगा।
Comments