नई दिल्ली : गुरूवार, फरवरी 29, 2024/ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड - बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयर अय्यर को अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है। इन दोनों पर यह कार्रवाई रणजी ट्रॉफी में खेलने के बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण की गई है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ए - प्लस कैटेगरी में रखा गया है। यह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का सर्वोच्च वर्ग है।

रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांडेया को ए - कैटेगरी में जगह दी गई है। सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल बी - कैटेगरी में रखे गये हैं। ग्रेड - सी में रिंकु सिंह, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह सहित पंद्रह खिलाडियों को शामिल किया है।


इस खबर को शेयर करें


Comments