मुरैना : शुक्रवार, दिसम्बर 2, 2022/ ऐंती पर्वत पर शनि मंदिर त्रेता युग से विराजमान है, यहां शनि अमावस्या पर लाखों लोग आते हैं। शनि मंदिर के सौंदर्यीकरण की दृष्टि से विस्तार होना आवश्यक है। इसलिये विस्तृत योजना बनाई है। मुख्य द्वारा का शिलान्यस 3 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इसके लिये केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं क्षेत्रीय सांसद मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को शनि मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री स्वरूप दीक्षित, सेवानिवृत्त आईएएस श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, श्री सत्यभूषण जैन, आरके टे्क्ट श्री आशीष सोमपुरा, श्री एसएस अग्रवाल, श्री महेन्द्र धानू, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, तहसीलदार, समाजसेवी अनिल गोयल, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि शनि मंदिर का भव्य रूप प्रदान किया जायेगा। इसलिये इसकी प्लानिंग पिछले कई दिनों से की जा रही थी कि शनि मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने ऊपर शनि गेट का निर्माण किया जाये। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग और गर्भगृह का विस्तार करने की प्लानिंग है। इसके लिये 3 दिसम्बर को शनि गेट का भूमिपूजन किया जाना है। श्री तोमर ने कहा कि इसके अलावा मंदिर के पिछले हिस्से में बाउण्ड्रीवाल का विस्तार एवं पुलिया निर्माण करके गर्भगृह को वृहद रूप से तैयार किया जायेगा। मंदिर परिसर से निकलने वाला पानी भी पुलिया के नीचे होकर तालाव में पहुंच जायेगा। श्री तोमर ने बताया कि मंदिर के पीछे 27 मीटर गहराई के लेवल को लेकर दीवार बनाई जायेगी। शनि मंदिर के द्वार में वंशी पहाड़ के पत्थर उपयोग किये जायेंगे।


केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने धर्मशाला का अवलोकन किया। उन्होंने जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये कि धर्मशाला का विस्तार कर इसमें रूम डबल स्टोरी के बनाये जाये, इसमें अटेच लेट-बाथ का स्टीमेट तैयार करावें।


इस खबर को शेयर करें


Comments