नई दिल्ली : सोमवार, मार्च 27, 2023/ विपक्षी दलों ने आज संसद भवन परिसर से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला। राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को दोपहर दो बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज विपक्षी सांसदों ने दिन की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को संसद भवन में विपक्ष के नेता राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में बैठक की।

वे अडानी समूह के मामलों की संयुक्‍त संसदीय समिति से जांच कराने, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्‍यता से अयोग्य ठहराने के मुद्दों पर विरोध प्रकट कर रहे थे। एक विशाल "सत्यमेव जयते" बैनर और उन पर "लोकतंत्र बचाओ" लिखे तख्तियों को पकड़े हुए, सांसद विजय चौक की ओर बढ़े जहाँ उन्होंने धरना दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता सोनिया गांधी, डीएमके के, टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, बीआरएस के, के केशव राव, सीपीआई (एम) के एलामारम करीम, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ( UBT), राजद के मनोज झा और अन्य लोग विरोध में शामिल हुए।

पार्टी नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित प्रदर्शनकारी संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रकट करने के लिये काले कपडे पहने हुए थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments