मालदा : शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024/ प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज उत्‍तर मालदा और दक्षिण मालदा के पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने टीएमसी के भ्रष्‍टाचार का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि टीएमसी के कुशासन के कारण एसएससी की भर्ती में बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई है। हाल ही में कलकता उच्‍च न्‍यायालय ने एसएससी 2016 की भर्ती को रद्द कर दिया है।सीबीआई शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहा है। ऐसे आरोप हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने एसएससी भर्ती के अंतर्गत नौकरियां देने के लिए पैसे लिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और संदेशखाली की घटना ने यह साबित कर दिया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि मालदा की महिलाओं ने भी टीएमसी के कुशासन का सामना किया है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने युवाओं के विकास के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं, जबकि भाजपा ने युवाओं का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए नए-नए सेक्टर के दरवाजे खोले हैं। मैं अपने बंगाल को पिछड़ते हुए नहीं देख सकता, इसलिए राज्य के विकास के लिए पूरी शक्ति लगा रहा हूं। हमारी सरकार पश्चिम बंगाल सहित देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों की मान-मर्यादा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। टीएमसी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि टीएमसी जैसी भ्रष्ट पार्टी के बावजूद केंद्र की सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है। हमारी सरकार की वजह से आपको मुफ्त राशन मिल रहा है। ये आपका उत्साह प्रेम मेरे सर आंखों पर, इतना प्यार देख रहा हूं, या तो पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर अगले जन्म बंगाल की किसी मां की गोद से पैदा होने वाला हूँ।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी ने केंद्र सरकार की विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा सत्‍ता में आती है तो मालदा के लोग मोदी सरकार के विकास का साक्षी बनेंगे। उन्‍होंने कहा कि अगर बंगाल पिछड़ता है तो भारत आगे नहीं बढ़ सकता है।


इस खबर को शेयर करें


Comments