नई दिल्ली : बुधवार, मई 31, 2023/ राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण एनआईए, ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के फुलवारीशरीफ मामले के सिलसिले में कर्नाटक, केरल और बिहार में लगभग 25 स्‍थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। बेलथानगाडी, पुत्‍तूर और बंतवाल जिलों में विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍थानीय पुलिस की सहायता से छापे मारे गए। अब तक इस मामले में तेरह से ज्‍यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

पिछले एक वर्ष में इस जांच एजेंसी ने इन राज्‍यों में कई बार छापे मारे थे। पिछले साल जुलाई में मामला दायर किया गया था जिसमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लिए काम कर रहे आरोपित व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था क्‍योंकि वे बिहार में पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में एकत्रित हुए थे। वे वहां आतंकी प्रशिक्षण के लिए इकट्ठे हुए थे। इस वर्ष फरवरी महीने में इस मामले में तीन और लोग गिरफ्तार किए गए थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments