नई दिल्ली : सोमवार, नवम्बर 28, 2022/ राज्यसभा की मनोनीत सांसद पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। इस पद की वो इकलौती दावेदार थीं। इसी के साथ वो महाराजा यादविंदर सिंह के बाद इस पद की जिम्मेदारी संभालने वाली पहली खिलाड़ी हैं।


पीटी उषा को आईओए के एथलीट आयोग द्वारा उत्कृष्ट मेरिट के आठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में भी चुना गया। अध्यक्ष पद निर्वाचक मंडल सदस्य बनाता है। विपक्ष में कोई और उम्मीदवार नहीं होने की वजह से उन्हें आईओए की पहली महिला अध्यक्ष चुन लिया गया है। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी। इसी वर्ष जुलाई में पीटी उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।


पीटी उषा ने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने पीटी उषा को अध्यक्ष चुने जाने की बधाई देते कहा कि दिग्गज गोल्डन गर्ल, पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई। मैं अपने देश के सभी खेल नायकों को प्रतिष्ठित आईओए का पदाधिकारी बनने पर भी बधाई देता हूं। देश को उन पर गर्व है।


इस खबर को शेयर करें


Comments