कांकेर : सोमवार, अप्रैल 22, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो अगले 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद बीते 4 महीनों में 90 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 123 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और करीब 250 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सलियों से आह्वान किया कि वे आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, नहीं तो उनका खात्मा तय है।

अमित शाह ने कहा कि बीते 10 सालों के दौरान केन्द्र में मोदी सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राहुल बाबा की चार पीढ़ी (उनके परिवार की) सत्ता में थी लेकिन उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया। अमित शाह ने लोगों से कांकेर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भोजराज नाग को वोट देने का आग्रह किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।


इस खबर को शेयर करें


Comments