भोपाल : सोमवार, अप्रैल 22, 2024/ पूरे देश में लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र बैतूल के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम द्वारा प्रेषित शिकायत क्षेत्र के जिला हरदा के टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर कार्य कर सहायता कर चुनाव को प्रभावित कर रहे है, थाना प्रभारी सुशील पटेल की पूर्व में भी शिकायत मान. निर्वाचन आयोग को की गई है इसके बावजूद भी वे लगातार आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे है।

विधानसभा चुनाव 2023 मेें भी टिमरनी से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर अभिजीत शाह मकडाई द्वारा निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव के दौरान थाना प्रभारी सुशील पटेल के संबंध में अनैतिक गतिविधियां की गई थी जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से भी की गई थी कि पटेल एक विशेष राजनीतिक दल के लिए काम कर रहे है तथा वे खुलकर भाजपा के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने एवं झूठे प्रकरण दर्ज करने की धमकी दे रहे थे, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते मान. निर्वाचन आयोग द्वारा थाना प्रभारी सुशील पटेल के विरूद्ध कार्यवाही करने में असमर्थ साबित हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से उनके हौसले इतने बुलंद है कि वे थाना टिमरनी में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जन्म दिवस थाने में धुमधाम से मनाते है तथा पूरे क्षेत्र में यह संदेश जाता है कि अगर कोई भी कांग्रेस का नेता अथवा कार्यकर्ता भाजपा के विरूद्ध बोलेगा या कार्य करेंगा तो उस पर झूठा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी, इससे क्षेत्र के लोग एवं आमजन थाना प्रभारी सुशील पटेल की दबंगाई से भयभीत है। चुनाव आयोग शीघ्र ही पटेल के विरूद्व कार्यवाही कर उनका स्थानांतरण अन्यत्र करने के निर्देश जारी करे, ताकि लोकसभा चुनाव पूर्ण निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।


इस खबर को शेयर करें


Comments